मुख्यमंत्री योगी के विजन से ब्रांड बन गया है गोरखपुर : रविकिशन

 






गोरखपुर, 28 जनवरी (हि.स.)। नगर निगम की ओर से आयोजित सफाई मित्र सुरक्षा और सम्मान सम्मलेन को सम्बोधित करते हुए सदर सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के विजन से गोरखपुर एक ब्रांड बन गया है।

उन्होंने कहा कि रामगढ़ताल और उसके आसपास का क्षेत्र फॉरेन कंट्री सा लगता है। विकास के साथ सफाई के मामले में भी गोरखपुर नजीर पेश कर रहा है। उन्होंने सफाई मित्रों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि पीएम मोदी भी सफाईकर्मियों के चरणों का वंदन करते हैं।

स्वागत संबोधन में महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने नगर निगम की उपलब्धियों और परियोजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आभार ज्ञापन विधायक विपिन सिंह ने किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साधना सिंह, विधायक फतेह बहादुर सिंह, महेंद्रपाल सिंह, प्रदीप शुक्ल, एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह, पूर्व महापौर श्रीमती अंजू चौधरी, डॉ. सत्या पांडेय, भाजपा के महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. आमोदकांत