सैनिक का जीवन राष्ट्र को समर्पित: कमांडेंट वी संतोष

 




–कुशीनगर में 17 वीं शहीद मेजर अमिय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू

कुशीनगर,16 दिसंबर (हि.स.)। कुशीनगर के फाजिलनगर में 17वीं अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत गोरखा रिक्रूटिंग डिपॉट (जीआरडी) के कमांडेंट वी संतोष ने की। मेजर के गांव भेलया से लाई गई मशाल से अमर जवान ज्योति को प्रज्वलित की गई। इस अवसर पर छात्र छात्राओं के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सबका मन मोह लिया।

शनिवार को शाम पावानगर इंटर कालेज के राज मालती स्टेडियम में अमर जवान ज्योति के प्रज्वल्लन के बाद स्कूली छात्र छात्राओं ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।सबसे पहले सरस्वती व गणेश वंदना गाया। इसके बाद रामायण, राजस्थानी, मराठी व वेस्टर्न डांस को प्रस्तुत किया। भारत माता व कारगिल की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। इनको ऋषिका राय, श्रेया पाण्डेय, कृष्णा पाण्डेय, साक्षी सिंह, रितिका गुप्ता, पलक नाज, रिया सिंह आदि ने अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अमर जवान ज्योति को प्रज्जलवित के बाद ब्रिगेडियर ने कहा कि सैनिक का जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित होता है। श्ही

अमिय के सम्मान में आए जन सैलाब को देखकर गौरवान्वित हूं। हर शहीद या सैनिक के यही अरमान होते हैं। पूर्व सांसद राजेश ऊर्फ गुडडू पाण्डेय, विधायक सुरेंद्र सिंह कुशवाहा,उप्र ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव आनंदेश्वर पाण्डेय, उप्र रणजी के पूर्व कप्तान ज्ञानेंद्र पाण्डेय, नगर पंचायत के चेयरमैन शत्रुमर्दन प्रताप शाही आदि ने भी संबोधित किए।

आयोजन समिति के संरक्षक पूर्व आरटीओ अजय कुमार त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार जताया।

हिंदुस्थान समाचार/गोपाल

/बृजनंदन