देवरिया में एक मासूम सहित गृहस्थी का सामान जल कर खाक

 


देवरिया, 07 अप्रैल (हि.स.)। बनकटा थाना क्षेत्र में रविवार को अचानक झोपड़ी में आग लगने से एक मासूम सहित गृहस्थी का सामान जल कर खाक हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

बनकटा थाना क्षेत्र पकड़ी नरहीया टोला के रहने वाले दुध नाथ प्रसाद की सात लड़कियां ममता, सरिता, सुमन, गीता, आंचल, सीता और लक्ष्मी हैं। ममता, सरीता, सुमन की शादी हो गई है। सरिता की शादी बिहार राज्य के जिला सिवान, सिवान थाना क्षेत्र के तरवाडा मोड गाँव के राजेश प्रसाद से शादी हुई है। उनके बच्चे रोशन उर्फ छोटू (ढाई वर्ष), गुनगुन (5), श्रेया (1) अपने मामा के घर रहते थे। झोपड़ी के ऊपर बिजली के तार में अचानक ब्लास्ट होने से झोपड़ी में मां सरिता और बच्चे रोशन उर्फ छोटू, गुनगुन, श्रेया नानी सुभावती देवी सभी थे। आवाज सुनकर सरिता और नानी सुभावती घर के बाहर आ गए। झोपड़ी के अंदर रोशन अंदर छूट गया था। जब तक मां सरिता को होश आया तो बच्चा जल कर राख हो चुका था। झोपड़ी में दो भैंस सहित अन्य समान जल कर राख हो गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ज्योति

/दिलीप