गाजियाबाद में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास

 
















-वीके सिंह व राजीव शुक्ला ने संयुक्त रूप से रखी आधारशिला

गाजियाबाद,10मार्च(हि.स.)। देश के क्रिकेट प्रेमियों के लिए रविवार का दिन ऐतिहासिक उपलब्धि लेकर आया। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में आज केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह व राज्यसभा सांसद व बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया।अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनाने के लिए पिछले 9 वर्षों से संघर्ष चल रहा था। स्टेडियम के लिए भूमि भी चिन्हित की जा चुकी थी, लेकिन कई कारणों से इस स्टेडियम में 55 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी। प्रथम चरण के दौरान चार सौ करोड़ तथा द्वितीय चरण के दौरान 50 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। च अगले दो वर्ष 2026 तक स्टेडियम के निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जाएगा।

इस दौरान जनरल वीके सिंह ने कहा कि स्टेडियम के आरंभ होने से लाखों युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। बल्कि गाजियाबाद में आईपीएल मैच का आयोजन भी होगा।

गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने बताया कि जरूरत और आधुनिकता को देखते हुए स्टेडियम निर्माण का बजट बढ़ गया है। बीते नौ सालों के दौरान क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की लागत में लगभग 25 फीसदी का इजाफा हुआ है। अर्थात शुरुआत में जहां निर्माण लागत साढ़े तीन सौ करोड़ आ रही थी, अब वह बढ़कर साढ़े चार सौ करोड़ पहुंच गई है।

इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार , रियासत अली, राकेश मिश्रा, उमेश चौपड़ा, मनोज माकड़ जी, श्री धीरेंद्र चौधरी , अजय शर्मा, अंकित रंजन, निशांत सिसोदिया जी, अजीत तोमर, क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े लोग, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली

/सियाराम