लखनऊ एयरपोर्ट पर करोड़ों का सोना पकड़ा गया

 


लखनऊ, 10 अगस्त (हि.स.)। डॉयरेक्ट्रेट आफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस की लखनऊ यूनिट (डीआरआई) ने शुक्रवार रात को चौधरी चरण सिंह अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो यात्री समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों के पास से भारी मात्रा में लगभग तीन किलो सोना, विदेशी मुद्रा मिली है।

जानकारी के मुताबिक, डीआरई को मिली एक सूचना के बाद एयरपोर्ट पर चेकिंग की गई और छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपितों में दो यात्री, दो ग्राउंड स्टॉफ सदस्य और तस्करी गिरोह के पीछे का मास्टरमाइंड और उसका साथी शामिल हैं। ऑपरेशन के दौरान, अधिकारियों ने 213,000 अमेरिकी डॉलर मूल्य का तीन किलोग्राम तस्करी का सोना जब्त किया है। 6,440 थाई बाट और 1,00,000 रुपये, कुल अनुमानित मूल्य 3.96 करोड़ रुपये है। इन सभी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण / मोहित वर्मा