सेवा भाव की झलक, दिगंबर जैन समाज ने दी आतिथ्य सत्कार की प्रेरणा

 


- उत्तर भारत की ओर तीर्थ यात्रा पर निकले दिव्यांगों का किया स्वागत

मीरजापुर, 27 दिसम्बर (हि.स.)। दक्षिण भारत से उत्तर भारत की ओर तीर्थ यात्रा पर निकले लगभग 200 दिव्यांग तीर्थ यात्री जब झारखंड से मुम्बई-हावड़ा मेल से मीरजापुर रेलवे स्टेशन पहुंचे तो दिगम्बर जैन समाज ने आतिथ्य भाव से बुधवार को उनका स्वागत किया। साथ ही दिव्यांग तीर्थ यात्रियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो, इसके लिए उन्हें हर संभव मदद के साथ जरूरत के सामान भी भेंट किए।

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिव्यांगों के लिए तीर्थ यात्रा की व्यवस्था दिव्यांग यात्रा संघ नांदणी, कोल्हापुर (महाराष्ट्र) की ओर से कराया गया है। वहीं मीरजापुर जैन समाज में सेवा भाव की झलक दिखी। जैन समाज के ऋषभ कुमार जैन, संजीव जैन, राजू जैन, पेटू जैन, प्रियांश विश्वकर्मा, राजेश यादव दिव्यांगों की सेवा के लिए तत्पर दिखे। साथ ही सभी दिव्यांग तीर्थ यात्रियों को भोजन पैकेट, आवश्यक दवा व मेडिकल किट आदि सामान भेंट किए, ताकि उन्हें तीर्थ यात्रा के दौरान कोई दिक्कत न हो।

विक्रम कारपेट के सीईओ ऋषभ जैन ने कहा कि दिगम्बर जैन समाज लगातार सेवा कार्य में जुटा है और आगे भी सेवा कार्य किया जाता रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/मोहित