प्रेम और संस्कृति की झलक, मुख्यमंत्री योगी ने बच्चों को दुलारा
मीरजापुर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। मोदी हों या योगी आपने अक्सर देखा होगा कि ये जहां भी जाते हैं, देश प्रेम और संस्कृति की झलक दिखती है। अभेद्य सुरक्षा के बाद भी लोगों के साथ जुड़ने का प्रयास करते हैं। खासकर बच्चों से तो मिलने का प्रयास करते हैं और उन्हें उपहार भी भेंट करते हैं।
सोमवार को विंध्याचल आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छोटे बच्चों को देख उन्हें दुलारा और पास बुलाकर चॉकलेट भी दिया। मुख्यमंत्री से मिल जितना बच्चे खुश थे, उससे अधिक उनके माता-पिता के चेहरे पर खुशी दिखी।
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करने आए थे। दर्शन-पूजन के उपरांत अन्य कार्यक्रम के लिए मंदिर से निकलते समय मुख्यमंत्री ने स्थानीय दुकानदारों से बातचीत की और यहां की व्यवस्था के साथ रोजगार की स्थिति भी जानी। मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन को आए दर्शनार्थियों से भी मिले।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/राजेश