मौका दीजिये अपने खून को किसी की रगों में बहने का
महोबा, 14 जून (हि.स.)। विश्व रक्त दाता दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। एमएलसी जितेन्द्र सिंह ने फीता काटकर कार्यक्रम शुरू कराया। कार्यक्रम में दस बार से ज्यादा रक्तदान कर चुके रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया है। अपर जिलाधिकारी राम प्रकाश ने कहा कि रक्त दान ही महादान है। एक स्वस्थ व्यक्ति को अपने जीवन में रक्तदान जरुर करना चाहिए। रक्तदान करने के तीन माह में ही शरीर में नया रक्त बनाकर तैयार हो जाता है।
विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर आज शुक्रवार को 18 लोगों ने रक्तदान किया है। जिसमें रक्त कोष की प्रभारी डॉ राजेश भट्ट,कंचन गुप्ता,अखिलेश कुमार गुप्ता,सुशील कुमार साहू,अनिरुद्ध कुमार,प्रेम चौरसिया,प्रवीण कुमार चौरसिया,महेश,नीतू पालीवाल,जनार्दन पालीवाल,निरुपम तिवारी,सुनील साहू,तारा पाटकर,गगन पाटकर,ध्रुव,अभय प्रताप सिंह,जीतेंद्र कुमार और अर्जित शामिल हैं।
इस मौके पर ब्लड बैंक के वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन शरद चंद्रा, काउंसलर नदीम अहमद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आशाराम समेत अन्य लोग मौजूद रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेंद्र