पानी की टंकी में मिली बालिका की लाश मामले का पर्दाफाश, हत्यारोपी गिरफ्तार

 


वाराणसी, 29 जून (हि.स.)। नदेसर स्थित काशीराज अपार्टमेंट के एक फ्लैट की छत पर पानी की टंकी में मिली बालिका की लाश मामले में शनिवार को कैंट पुलिस ने हत्यारोपी को पांडेयपुर स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल के निकट से दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा, एडीसीपी वरुणा जोन सरवणन टी और एसीपी कैंट विदूष सक्सेना ने आरोपित को पुलिस लाइन सभागार में मीडिया के सामने पेश किया। डीसीपी ने बताया कि घटना पुलिस के लिए चुनौती रही। पुलिस कमिश्नर ने मौके पर निरीक्षण कर इस मामले का त्वरित पर्दाफाश का निर्देश दिया था। उनके निर्देश पर 09 टीमों का गठन किया गया। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया तो आरोपी पकड़ में आ गया। पूछताछ में राजाबाजार निवासी आरोपित आशीष उर्फ गोलू ने बताया कि पड़ोस में रहने के कारण बालिका उससे घुली मिली हुई थी। उसे भैया कह कर बुलाती थी।

26 जून की शाम उसने बालिका को फुसला कर अपने साथ चलने को कहा तो वह घर पर बताने चली गई। कुछ देर बाद बाहर आयी और काशीराज अपार्टमेंट के ए-ब्लाक की ओर चली गई। छत पर पहुंचकर उसने बालिका के साथ जबरन दुष्कर्म किया। बालिका बेसुध हो गई और कुछ देर में उसकी सांसें बंद हो गईं। इसके बाद वह डर गया और बालिका के हाथ पांव बांधकर सामने रखी पानी की टंकी में उसकी लाश को डाल कर छत से नीचे भाग आया। घटना के पर्दाफाश में कैंट पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच टीम भी शामिल रही।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/बृजनंदन