ट्रैक्टर-ऑटो की टक्कर में युवती की मौत, तीन यात्री घायल
मीरजापुर, 19 अप्रैल (हि.स.)। चुनार कोतवाली क्षेत्रांर्गत कैलहट बाजार के पास गुरुवार की देर रात ट्रैक्टर और ऑटो की भिड़ंत में एक युवती की मौत हो गई और तीन यात्री घायल हैं।
अदलहाट थाना क्षेत्र के घरवासपुर गांव निवासी चंदा देवी (32) अपनी पुत्री अमृता (07), प्रियंका देवी (24) और पति शिवप्रकाश, पूजा (20) पुत्री जोखन निवासिनी ग्राम कटेशर थाना रामनगर जनपद वाराणसी ऑटो पर सवार होकर चुनार जा रहे थे। कैलहट बाजार के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो सवार चारों यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल भिजवाया, जहां उपचार के दौरान प्रियंका देवी की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए कार्रवाई में जुट गई।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/दीपक/मोहित