चारा लेने गई युवती की ट्रेन से कट कर मौत

 




हाथरस, 06 सितम्बर (हि.स.)। सिकंद्राराऊ थाना हसायान क्षेत्र के गांव नगला ब्राह्मण के निकट शुक्रवार को रेलवे ट्रैक के निकट एक 19 वर्षीय युवती का सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर युवक के परिजन भी मौके पर आ गए। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कोतवाली हसायन क्षेत्र के गांव नगला ब्राह्मण निवासी 19 वर्षीय भावना पुत्री रामकिशन आज सुबह पशुओं के लिए चारा लेने के लिए घर से​ निकली थी। इस बीच गांव से गुजर रहे रेलवे ट्रैक को पार करते समय युवती अचानक आई ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रेलवे ट्रैक पर धड़ से विभक्त सिर पड़ा देख लोगों में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। वहीं पुलिस के साथ घटना की सूचना पर युवती की परिजन भी आ गए। मौके पर पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / MADAN MOHAN