झोरा वाला नहीं बोरा वाला जीतेगा घोसी लोकसभा का चुनाव : ओमप्रकाश राजभर

 


सपा-बसपा-कांग्रेस सब दगे हुए कारतूस

मऊ, 30 मई(हि.स.)। घोसी लोकसभा सीट पर जीत को लेकर मंत्री ओमप्रकाश राजभर आश्वस्त दिखे। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी के साथ अपना दल, निषाद पार्टी, सुभासपा, लोक दल सब मिलकर वोट लेकर खड़े हैं। भाजपा अपने में बड़ी पार्टी है। हमारे पास बोरा का बोरा वोट कलेक्ट हो रहा है,विपक्ष के बाद झोरा का झोरा वोट। यह चुनाव झोरा वाला नहीं बोरा वाला जीतेगा।

सपा और कांग्रेस को मऊ और पूर्वांचल के जातियों का नाम भी नहीं पता, जबकि मैं 50 जातियों का नाम एक सरे से बता सकता हूं। लोग बिजली के बिल माफ करने के लिए मोदी जी की योजना से प्रभावित हैं। आयुष्मान कार्ड से पांच लाख रूपये तक का इलाज,मुफ्त अनाज, उज्ज्वला योजना से गैस सिलेंडर मिल रहा है, उनको छत मिल रही है, शौचालय मिल रहा है, महिलाओं को लोकसभा और राज्यसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण मोदी जी ने पास कर दिया है। मोदी की यह सारी योजनाएं जनता को पसंद आ रही है, लेकिन विरोधी केवल पे-पे कर रहे हैं।

मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि चार जून को हेलीकॉप्टर में बैठकर खटाखट-खटाखट विदेश चले जाएंगे। एक भी यहां नहीं रुकेंगे। भाजपा, सुभासपा, एनडीए, गठबंधन हर बूथ पर मजबूती से है। सपा और बसपा दूसरे नंबर के लिए लड़ाई कर रही हैं। यूपी की 80 और चार जून को चार बजे 400 पार।

कांग्रेस,सपा,बसपा ये सब दगे हुए कारतूस हैं। इन्होंने गरीबों, पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों के लिए क्या किया है। इन्होंने जनता के लिए कुछ नहीं किया है। जनता भी जानती है कि सब दगे हुए कारतूस हैं। इनमें कितनों बारूद भरा जाय, चालू नहीं होंगे। केवल छूछे फायर होगा, लेकिन यहां तो टनाटन पा रहे हैं, खींच रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/वेद नारायण/राजेश