गाजियाबाद में फार्म हाउस के विवाह मंडप में लगी आग, काबू
ग़ाज़ियाबाद, 26 नवम्बर(हि.स.)। थाना कबीर नगर थाना क्षेत्र स्थित पांडव नगर के मार्शल महल फार्म हाउस के विवाह मंडप में रविवार को तड़के आग लग गई। हालांकि फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि फ़ायर स्टेशन कोतवाली पर तरुण शर्मा नाम के शख्स ने कॉल करके आज अलसुबह 3.34 बजे सूचना दी कि मार्शल महल पांडव नगर पांडव नगर डायमंड फ्लाईओवर गाजियाबाद के पास विवाह मंडप में आग लग गयी है। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन कोतवाली से 02 फायर टैंकर सहित एफएसओ फायर यूनिट के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए। घटनास्थल पर जाकर देखा की मार्शल महल के मंडप में फाइबर शीट में आग जल रही थी, जिसे फायर सर्विस यूनिट ने शीघ्रता से होज पाइप फैलाकर फ़ाइटिंग करके आग बुझाना शुरू किया।
उन्होंने बताया कि आग की विकरलता को देखते हुए अन्य फायर स्टेशनों से फायर टेंडर मांगाए गए। आग को काबू कर लिया गया। मालिक का नाम इंद्रपाल सिह ग्राम काजीपुरा थाना कवि नगर के मूल निवासी हैं। घटनास्थल पर कोई जनहानि नहीं हुई।
हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली/राजेश