गाजियाबाद:कुख्यात शेखर चौधरी समेत 18 अपराधियों के खिलाफ़ जिला बदर की कार्रवाई

 


गाजियाबाद, 09 अगस्त (हि.स.)। पुलिस कमिश्नरेट ने कुख्यात अपराधी शेखर चौधरी समेत 18 अपराधियों के खिलाफ़ छह माह के लिए जिला बदर की कार्रवाई की है।

कुख्यात अपराधी शेखर चौधरी मुरादनगर के उखरालसी गांव का रहने वाला है। उसके खिलाफ लूट, हत्या, बलवा जैसे 22 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन सभी अपराधियों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई संयुक्त पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी की अदालत से की गई है। मुरादनगर निवासी शेखर चौधरी के अलावा जिन अपराधियों के खिलाफ़ जिला बदर की करवाई की गई हैं उनमें मुरादनगर जलालाबाद निवासी एकल उर्फ शंटी है। उस पर 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

इसके अलावा जिन अन्य अपराधियों को जिला बदर किया गया है उनमें हिंडन विहार साहिबाबाद निवासी शहजाद उर्फ सोनी, आकाश विहार मसूरी निवासी सद्दाम, शान मोहम्मद, जलालाबाद मुरादनगर निवासी विशाल, जमालपुर अशोक विहार लोनी निवासी वसीम, डासना देहात मसूरी निवासी राहुल, शहीद नगर निवासी इरशाद, करेहड़ा साहिबाबाद निवासी शिवकुमार, इरशाद गार्डन टीला मोड़ निवासी नईम, नंद ग्राम निवासी विकास शर्मा, आकाश विहार मसूरी निवासी गुलजार, लकलछीना भोजपुर निवासी अकलीम, कड़कड़ मॉडल निवासी तरुण राठौर, क्रॉसिंग रिपब्लिक निवासी सोनू, मोदीनगर डेडा निवासी आदेश और नंद ग्राम निवासी अक्षय शामिल हैं। संयुक्त आयुक्त ने आदेश में कहा है कि अगले छह महीने तक यह लोग जिले की सीमा में नहीं घुस सकेंगे। यदि इस अवधि में कोई भी जिलाबदर

जनपद में दिखाई दिया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली / दीपक वरुण / मोहित वर्मा