गाजियाबाद लोकसभा में सकुशल सम्पन्न हुआ मतदान, पांच बजे तक 48.22 प्रतिशत वोट पड़े

 






























गाजियाबाद,26अप्रैल(हि.स.)। गाजियाबाद लोकसभा पर शुक्रवार को कड़े सुरक्षाबन्दोबस्त के बीच मतदान सम्पन्न हो गया। शाम पांच बजे तक कुल 48.22 प्रतिशत वोट पड़े। भाजपा उम्मीदवार अतुल गर्ग, कांग्रेस-सपा गठबंधन प्रत्याशी डॉली शर्मा तथा बसपा प्रत्याशी नन्दकिशोर पुंडीर समेत 14 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। चार जून को मतगणना होगी।

सबसे ज्यादा मतदान धौलाना विधान सभा मे 57.46 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि लोनी विधानसभा में 52.40 प्रतिशत, मुरादनगर विधान सभा में 52.26 प्रतिशत, साहिबाबाद विधानसभा में 41.53 प्रतिशत, जबकि गाजियाबाद विधानसभा में 46.23 प्रतिशत मतदान रहा। इस दौरान मशीन खराब होने व अन्य छुटपुट बहस की शिकायतें मिली, लेकिन प्रशासन ने उनका तत्काल की निस्तारण कराया। दिनभर मतदान निर्बाध चलता रहा।

कहीं-कहीं पर मतदाताओं में मतदान करने के लिये उत्साह दिखाई दिया तो कहीं बूथों पर मतदान करने आने वाले मतदाताओं की संख्या काफी कम रही। पहले दो घंटे यानी सुबह 09 बजे तक पूरे लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदान प्रतिशत: 10.67 प्रतिशत रहा। जिसमे लोनी 12.8 प्रतिशत,मुरादनगर विधानसभा में 11.87 प्रतिशत, साहिबाबाद में 8.25 प्रतिशत, गाजियाबाद में 9.74 प्रतिशत, धौलाना में 13.78 प्रतिशत हुआ। एक बजे तक पूरी लोकसभा में 33.94 प्रतिशत, तीन बजे तक 41.3 प्रतिशत मतदान हुआ।

भीषण गर्मी के बावजूद सभी उम्र के मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया। साथ ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारी लगातार मतदान केंद्रों पर घूमते रहे और स्थिति पर नजर बनाए रहे।

गाजियाबाद के लोनी के प्राथमिक विद्यालय मेन बाजार में वोट डालने के लिए मतदाताओं की कतार लगी है। वोट डालने के लिए लोग लाइन में खड़े हैं। अर्थला के कैलाशवती स्कूल में मतदान केंद्र पर अर्थला में रहने वाले 103 साल के बदन सिंह मलिक ने कैलाशवती स्कूल पर मतदान किया। लोनी के मतदान केंद्र पर बुजुर्ग मतदाता नजरा (100) वोट डालने के लिए पहुंची। कनाडा से वोट देने आए अगम गाजियाबाद के लोनी के बलराम नगर कॉलोनी में रहने वाली गुरुदेवी 85 ने सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल स्थित बूथ पर मतदान किया। ईवीएम मशीनों को सील करके मतगणना स्थल तक ले जाने का कार्य शुरू हो गया है।

05:00 बजे तक हुए मतदान पर एक नजर

कुल मतदान प्रतिशत: 48.22

-विधानसभा 9:00 बजे, 11:00 बजे, 01:00 बजे, 03:00 बजे, 05 बजे तक

लोनी— 12.8 —27.10 —37.5 — 44.5 —52.40

मुरादनगर— 11.87 —23.92 —35.88 —44.02 —52.26

साहिबाबाद— 08.25 —20.05 —29.88 —36.14 —41.53

गाजियाबाद— 09.74 —21.00 —32.14 —39.45 —46.23

धौलाना— 13.78 —27.58 —39.49 —48.04 —57.46

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान/दीपक/मोहित