गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव :बसपा सहित 09 प्रत्याशियों ने प्राप्त किए फार्म

 


गाजियाबाद, 18 अक्टूबर (हि.स.)। गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव के लिये नामांकन के पहले दिन बसपा समेत कुल 09 प्रत्यशियों ने फार्म प्राप्त किये।

फार्म प्राप्त करने वालों में विजय कुमार अग्रवाल निर्दलीय, शमशेर राणा निर्दलीय, सत्यपाल चौधरी आजाद समाज पार्टी, आकाश गर्ग निर्दलीय, परमानंद गर्ग पार्टी बसपा, रवि कुमार पांचाल सुभाष वादी भारतीय समाजवादी पार्टी ने चालान जमा कर विक्रम फार्म खरीदा एवं अशोक शर्मा निर्दलीय, शल मिथुन जायसवाल, निर्दलीय व चरण सिंह रिपब्लिक पार्टी ऑफ़ इंडिया ने चालान फार्म खरीदा।

इस प्रकार 01 राष्ट्रीय पार्टी प्रत्याशी, 03 राज्यीय पार्टी प्रत्याशी व 05 निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा फार्म खरीदे गये, जिसमें से 06 प्रत्याशियों के द्वारा चालान जमा कर फार्म प्राप्त किया गया और 03 प्रत्याशियों के द्वारा चालान फार्म प्राप्त किये गये।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली