सैंथली में चला जीडीए का बुलडोजर, 15 बीघा जमीन में विकसित की जा रही अवैध कालोनी ध्वस्त

 




गाजियाबाद, 06 अगस्त (हि.स.)। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए)का बुलडोजर मंगलवार को बसंतपुर सैंथलीमें चला। जहां पर 15 बीघा भूमि पर विकसित की जा रही अवैध कालोनी को ध्वस्त कर दिया गया।

जीडीए की ओएसडी व प्रवर्तन जोन-2 की प्रभारी श्रीमती कनिका कौशिक ने जोन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुरादनगर क्षेत्र में मेरठ-दिल्ली मार्ग, निकट मेट्रो होम, ग्राम-सैंथली के खसरा संख्या 618 पर राजेन्द्र द्वारा लगभग 15 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से विकसित की जा रही कालोनी को ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान कुछ लोगों ने जीडीए की कार्रवाई का विरोध भी किया, लेकिन अधिकारियों की सख्ती के चलते उन्हें बैरंग लौटना पड़ा। कौशिक ने कहा कि किसी भी कीमत पर अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र में अवैध निर्माण न होने दें। यदि कहीं पर अवैध निर्माण होता पाया गया तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली / विद्याकांत मिश्र