जीबीसी 4.0 : अयोध्या में 10155.79 करोड़ रुपये का निवेश
Feb 19, 2024, 21:07 IST
- श्रीराम की नगरी में स्थापित होंगी 192 परियोजनाएं
- अयोध्या में जीबीसी के दौरान लाभार्थियों को वितरित किया गया टूलकिट
अयोध्या, 19 फरवरी। योगी सरकार द्वारा लखनऊ में आयोजित ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 का शुभारम्भ जहां एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 10 लाख करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास कर किया गया। वहीं इसका सजीव प्रसारण अयोध्या में गांधी सभागार आयुक्त कार्यालय में किया गया। ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी के अन्तर्गत जनपद अयोध्या में कुल 192 ईकाइयों द्वारा लगभग 10155.79 करोड़ रुपये का निवेश किया गया। इससे 19,854 रोजगार सृजन की संभावना है। कार्यक्रम के दोरान लाभार्थियों को टूल किट वितरित किया गया।