गरीब रथ एक्सप्रेस 6 घंटे लेट, हिमगिरी साढ़े 4 घंटे, जनसाधारण साढ़े 3 घंटे लेट पहुंची

 








- ठंड और कोहरे का असर लोगों के साथ ट्रेनों पर भी पड़ रहा भारी

मुरादाबाद, 29 दिसम्बर (हि.स.)। ठंड और कोहरे का असर लोगों के साथ ट्रेनों पर भी पड़ रहा है, जिसके कारण पूरे मुरादाबाद रेल मंडल में रेल यातायात प्रभावित है। कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार रोक दी है। शुक्रवार को गरीब रथ एक्सप्रेस 5 घंटे 49 मिनट विलंब से मुरादाबाद स्टेशन पर पहुंची और हिमगिरी एक्सप्रेस का यात्रियों को साढ़े चार घंटे तक इंतजार करना पड़ा। जनसाधारण एक्सप्रेस 3 घंटे 32 मिनट देर से रवाना हुई, जबकि मुरादाबाद की ओर आ रही जनसाधारण एक्सप्रेस 3 घंटे 38 मिनट बाद पहुंची।

शुक्रवार को लोकल ट्रेनों के इंतजार में यात्रियों को दिक्कत झेलनी पड़ रही है। मुरादाबाद से नजीबाबाद के बीच चलने वाली सवारी गाड़ी 1 घंटे विलम्ब से रवाना हुई जबकि, यही ट्रेन वापसी में अपने निर्धारित समय से सवा 2 घंटे लेट स्टेशन पहुंची। वहीं लिंक एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे और अवध असम एक्सप्रेस डेढ़ घंटे विलम्ब से चलने के लिए सूचित है। वहीं ट्रेनों की लेट लतीफी ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। कड़ाके की ठंड में स्टेशन पर ट्रेनों का इंतजार करना लोगों के लिए और भी मुश्किल साबित हो रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम