वाराणसी शहर में अब नही दिखेंगे कूड़ाघर, अगले वर्ष 31 अप्रैल तक सभी कूड़ाघर बन्द होंगे
वाराणसी, 01 नवम्बर (हि.स.)। वाराणसी शहर में कूड़ाघर के बदबू से लोगों को शीघ्र ही मुक्ति मिलेगी। शहर के विभिन्न मोहल्लों में खुले कचरा डंपिंग सेंटर (कूड़ा घर) के दुर्गंध से आसपास के लोगों को जीना मुहाल हो गया है। इसे देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने कूड़ा घरों को बंद करने का निर्णय लिया है।
बुधवार को अपर नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम सीमा क्षेत्र में कुल 21 कूड़ाघर स्थापित थे, जिसमें स्वच्छ भारत मिशन के क्रम में 06 कूड़ाघर को बन्द करा दिया गया है। इन स्थानों पर पीसीटीएस लगाकर कूड़ा उठाने की कार्यवाही की जा रही है। नगर निगम वर्तमान में सभी कूड़ाघरों में पोर्टेबल कॉम्पेक्टर ट्रांस्फर स्टेशन (पी०सी०टी०एस०) बनाये जाने की निविदा प्रक्रिया में है। निविदा की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात अगले वर्ष 31 अप्रैल तक इसे पूर्ण कराते हुए सभी कूड़ाघर बन्द कर दिया जायेगा, जिससे शहर में कोई गन्दगी नही दिखेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/पदुम नारायण