गणतंत्र दिवस स्वाधीनता सेनानियों के त्याग एवं बलिदान का कराता है स्मरण : मण्डलायुक्त
स्वतंत्रता सेनानी राष्ट्र के गौरव हैं : जिलाधिकारी
मुरादाबाद, 26 जनवरी (हि.स.)। 75 वें गणतंत्र दिवस पर मुरादाबाद के मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने कमिश्नरी भवन और मुरादाबाद के जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने कलेक्ट्रेट में तिरंगाध्वज फहराया तथा संविधान के प्रति प्रतिबद्धता की शपथ दिलाई।
कमिश्नर आन्जनेय कुमार सिंह ने कहा कि गणतन्त्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता सेनानियों के त्याग एवं वलिदान का स्मरण कराने के साथ-साथ हमें संवैधानिक कर्तव्यों के निवर्हन के प्रति प्रेरित भी करता है। इस मौके पर अपर आयुक्त प्रशासन, डीसी फूड, संयुक्त विकास आयुक्त, डिप्टी कमिश्नर, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, नाजिर सहित कमिश्नरी कर्मी एवं अधिवक्ता उपस्थित थे।
वहीं डीएम मानवेंद्र सिंह ने कलेक्ट्रेट में तिरंगा फहराने के बाद शहीद स्मारक पहुंचकर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद स्वतंत्रता सेनानी भवन में स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी राष्ट्र का गौरव हैं। उनके परिवारों के मध्य इस सेनानी भवन में आकर मैं रोमांचित हूँ। उन्होंने आगे कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों ने स्वयं की एवं अपने परिवारों की परवाह नहीं की और राष्ट्र सर्वाेपरि के भाव से स्वतंत्रता हेतु स्वयं को समर्पित कर क्रांतियां की और बलिदान दिए। क्योंकि वह इस राष्ट्र को स्वतंत्र देखना चाहते थे।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/राजेश