गैंगस्टर कल्लू की 97 लाख की संपत्ति होगी कुर्क
Feb 2, 2024, 19:30 IST
लखनऊ, 02 फरवरी (हि.स.)। गैंगस्टर आलम उर्फ कल्लू की अपराध के जरिए जुटाई गई लाखों की संपत्ति को अब उसे पुलिस कुर्क करने की तैयारी में है।
शुक्रवार को जारी आदेश में कहा गया है कि मूलरूप से सीतापुर का रहने वाला आलम उर्फ कल्लू गैंगस्टर है। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट, चोरी समेत कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर करीब 97 लाख 50 हजार रुपये की संपत्ति बना ली है। अब उसकी सारी संपत्ति उप्र गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रिया-कलाप (निवारण) अधिनियम 1986 की धारा 14 (1) के तहत राज्य के पक्ष में कुर्क करने के आदेश दिए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/पवन