गैंगस्टर की तीन करोड़ से अधिक की सम्पत्ति होगी कुर्क

 


लखनऊ, 01 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस आयुक्त न्यायालय ने सोमवार को गैंगस्टर धीरज देव की तीन करोड़ 11 लाख रुपये से अधिक की सम्पत्ति को कुर्क करने का आदेश जारी किया है।

गोमतीनगर विस्तार के ग्रीनवुड अपार्टमेंट में रहने वाला अभियुक्त धीरज कुमार देव टेंडर दिलाने के नाम पर षडयंत्र के तहत व्यापारियों को अपने जाल में फंसाकर धन अर्जित करता था। उसने इसके जरिए अपने और अपने परिवार के नाम करोड़ों की सम्पत्ति बना ली है। जब कोई व्यापारी उसका विरोध करता है तो उसे जान माल की धमकी दी जाती थी, जिसके बाद उसके खिलाफ कोई भी आवाज नहीं उठा पाता था।

हजरतगंज थाने में उसके खिलाफ दो मुकदमें दर्ज किए गये हैं। पुलिस ने अब उसकी सम्पत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/सियाराम