गैंगलीडर साजिद की 41 लाख से अधिक की संपत्ति कुर्क
May 17, 2024, 19:32 IST
फिरोजाबाद, 17 मई (हि.स.)। जनपद पुलिस ने राजस्व टीम के साथ शुक्रवार गैंगस्टर एक्ट के अपराधी और गैंग लीडर अभियुक्त साजिद खान की 41 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बताया कि पुलिस और राजस्व टीम ने कार्रवाई करते हुए गिरोहबंद एवं असामाजिक क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद से सम्बन्धित गैंगस्टर कटरा पठानान मोहल्ला निवासी साजिद खान की 41 लाख 52 हजार एक सौ साठ रुपये चल-अचल की सम्पत्ति को कुर्क किया है।
गैंगलीडर अभियुक्त साजिद खान की पूर्व में भी थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा दो करोड़ 51 लाख 97 हजार 473.6 रुपये की चल अचल सम्पत्ति कुर्क की जा चुकी है। गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास है।
हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/दीपक/मोहित