हर-हर गंगे, गंगा मैया की जय के उद्घोष के बीच गंगज्योत मैराथन रथ पटना रवाना
वाराणसी,14 मार्च (हि.स.)। गंगज्योत मैराथन रथ गुरुवार को जिला मुख्यालय से हर-हर गंगे, गंगा मैया की जय के उद्घोष के बीच बिहार की राजधानी पटना के लिए रवाना हो गई। जिला मुख्यालय पर रथ के रवाना होने के पहले नमामि गंगे, क्रीड़ा कला भारती और अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के सदस्यों ने आगे के सफर के लिए शुभकामनाएं दीं। गंगोत्री से पटना तक गंगा स्वच्छता के लिए अलख जगा रही गंगज्योत मैराथन को श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद के अध्यक्ष प्रो. नागेन्द्र पांडेय ने रवाना किया। गिनीज बुक रिकॉर्ड धारक कथक नृत्यांगना और स्केटर सोनी चौरसिया,राजेश डोगरा, राजेश शुक्ला, प्रदीप चौरसिया ने गंगज्योत मैराथन में आए मेहमानों का स्वागत किया। मैराथन में शामिल 20 सदस्यीय युवा टीम का नेतृत्व कैप्टन प्रवीण कुमार (सनातनी गंगा फाउंडेशन संस्थापक) ,बृजेन्द्र प्रसाद सिन्हा (आईडीपीटीएस संस्थापक),हरीश शेमवाल (गंगोत्री न्यास अध्यक्ष एवं सनातनी गंगा फाउंडेशन निदेशक), प्रियांशु पांडेय (समन्वयक) कर रहे हैं । जिला मुख्यालय पर अतिथियों ने गंगा की अविरलता व निर्मलता के लिए जन भागीदारी का संकल्प दिलाया। क्रीडा कला भारती के बच्चों ने स्केट्स पर चलकर मैराथन का साथ निभाया ।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम