क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत की जीत के लिए गंगा आरती
वाराणसी, 15 नवम्बर (हि.स.)। आईसीसी वनडे विश्व कप-2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर काशी में युवा उत्साहित हैं। भारत की जीत केे लिए पूजा पाठ और सामूहिक दुआख्वानी का दौर चल रहा है।
अलसुबह नमामि गंगे के सदस्यों ने विश्व कप क्रिकेट के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड टीम पर भारतीय टीम की जीत के लिए अहिल्याबाई घाट पर मां गंगा की आरती उतारकर प्रार्थना की। सदस्यों ने भारतीय क्रिकेटरों की तस्वीर, क्रिकेट बैट इत्यादि लेकर राष्ट्रध्वज के साथ आमजन के साथ सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड पर भारत के अजेय रथ का शंखनाद किया। भारत माता की जय, चक दे इंडिया, जीतेगा भाई जीतेगा, हिंदुस्तान जीतेगा, बढ़ते चलो... के गगन भेदी उद्घोष से अहिल्याबाई घाट का परिसर गूंज उठा।
नमामि गंगे के सदस्यों के साथ माताओं, बहनों, बुजुर्गों, युवाओं ने मिलकर टीम इंडिया के लिए प्रार्थना की। कार्यक्रम के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि भारतीय टीम विश्व कप में अब तक अजेय है और उसने अपने सभी लीग मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। क्रिकेट भारतीयों का प्रिय खेल है। 135 करोड़ भारतीयों की आशा और निगाहें भारतीय क्रिकेट टीम पर हैं। भारतीय क्रिकेट टीम विजेता हो देवाधिदेव महादेव और मां गंगा से आशीर्वाद की कामना है। इसी क्रम में अल्पसंख्यक पैनलिस्ट और व्यापार मंडल अल्पसंख्यक की मुस्लिम महिलाओं ने विश्व कप क्रिकेट सेमीफाइनल में भारत कि जीत के लिए सामूहिक दुआख्वानी की। युवा प्रशंसकों ने हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ कर भारत की जीत के लिए पवनपुत्र से कामना की। कार्यक्रम में शामिल युवा राजेश त्रिवेदी ने बताया कि विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता में भारत और न्यूजीलैंड का आज सेमीफाइनल मैच है। हनुमान जी के मंदिर में हम लोगों ने भारत के विजयश्री के लिए प्रार्थना की और हनुमान चालीसा के साथ बजरंग बाण का पाठ किया।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप