बबीना ब्लॉक की विज्ञान प्रतियोगिता में गणेशगढ़ के विद्यार्थियों का दबदबा
झांसी,18 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत बबीना ब्लॉक की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लॉक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। विद्यार्थियों में उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रत्येक स्कूल से दो विद्यार्थी सम्मिलित रहे। बेसिक शिक्षा परिषद के संचालित स्कूलों के विद्यार्थियों के बीच ब्लॉक स्तर पर विज्ञान क्विज का आयोजन किया गया।
ब्लॉक संसाधन केंद्र टपरियन में आयोजित क्विज में जूनियर स्कूलों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इनमें से 10 अव्वल रहे विद्यार्थियों को आदेशानुसार चयनित किया गया। जिसमें राजवीर संविलियन विद्यालय गणेशगढ़ ने प्रथम स्थान पाया। कुंदन यूपीएस ढिकोली द्वितीय, प्रिंस पाल यूपीएस सरवां तृतीय, प्रदूम संविलियन विद्यालय गणेशगण चतुर्थ, परिधि पाल तपरीयन पंचम, राजेंद्र यूपीएस सरवां छटवां, प्रतिज्ञा ठिकोली सातवें, उमंग तपरीयन आठवें, निधि टपरियन नौवें व राजकुमार सर्वो दसवें स्थान पर चयनित किए गए। चयनित इन 10 विद्यार्थियों को जिला स्तर पर आयोजित होने वाली विज्ञान प्रदर्शनी के लिए मॉडल बनाने होंगे। जिसके लिए परिषद द्वारा इन विद्यार्थियों के लिए बजट भी दिया गया है।
इस प्रतियोगिता में बबीना बीईओ ब्रह्मनारायण श्रीवास्तव, एआरपी अरविंद श्रीवास्तव, एआरपी प्रवीण यादव, राजेंद्र वर्मा, धर्मेंद्र दुबे, नीलमा व्यास, दीपक कुमार, अनीता, पवन कुमार उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/मोहित