युवाओं के हाथ में हमारे राष्ट्र का भविष्य: धर्मवीर प्रजापति
कानपुर, 23 जुलाई (हि.स.)। हमारे राष्ट्र का भविष्य युवाओं के हाथ में हैं। उनकी आवाज को सुनना, आकांक्षाओं को समझना, उनके उज्जवल भविष्य के निर्माण की परिचायक है। यह बात मंगलवार को कानपुर नगर स्थित एलेनहाउस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के संस्थान परिसर में मंगलवार काे आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कही।
उन्होंने युवा भागीदारी के महत्व पर जोर देते हुए तथा छात्रों को उनके व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक विकास के लिए अधिक अवसर पैदा करने में सरकार के अटूट समर्थन का आश्वासन दिया। युवा पीढ़ी के साथ जुड़ाव और शैक्षिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।
एलेन हाउस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन मुख्तारूल अमीन एवं संयुक्त सचिव जावेद हाशमी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर संस्थान के सभी सदस्यों को बधाई दी। इस अवसर पर संस्थान के एडिशनल डायरेक्टर डॉ. अतुल चतुर्वेदी, डीन एकेडमिक डॉ. देव सिंह, डीन रिसर्च डॉ. वरूण शुक्ला, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. दीपिका प्रसादी के साथ-साथ फैकल्टी एवं सभी विद्यार्थी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के निदेशक (इंजीनियरिंग) डॉ. मनोज कुमार मिश्रा, निदेशिका (मैनेजमेन्ट) डॉ. शिवानी कपूर, निदेशिका (एडमिनिस्ट्रेशन) डॉ.रूबी चावला तथा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), नागरिक सुरक्षा एवं होमगार्ड मंत्रालय धर्मवीर प्रजापति ने दीप प्रज्वलित करके किया।
इस अवसर पर बीटेक प्रथम वर्ष के गौरव शर्मा (प्रथम स्थान), प्रखर शुक्ला (द्वितीय), आस्था सिंह एवं शिखर सिंह (तृतीय स्थान) व बीटेक द्वितीय वर्ष के रितु पाठक (प्रथम स्थान), वंश निगम (द्वितीय स्थान) शायला खान (तृतीय स्थान) प्राप्त किया है केपान में प्रथम तुबा फातिमा द्वितीय दानिश एवं केशक तृतीय वंश निगम को प्रशस्ति पत्र दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल / दीपक वरुण / मोहित वर्मा