नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल काॅलेज निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत
Nov 22, 2023, 18:57 IST
लखनऊ, 22 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से राजकीय नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल लखनऊ के वाह्य रोगी एवं अन्तः रोगी विभाग के सुदृढ़ीकरण एवं इण्टरलाकिंग तथा अन्य कार्यों के लिए 02 करोड़ 05 लाख 73 हजार रुपये की धनराशि की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इस सम्बंध में आयुष अनुभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/दिलीप