शहादत दिवस पर सांसद फूलन देवी को दी श्रद्धांजलि
मीरजापुर, 25 जुलाई (हि.स.)। समाजवादी पार्टी की पूर्व सांसद स्व. फूलन देवी के शहादत दिवस पर जिला कार्यालय लोहिया ट्रस्ट में गुरूवार को उनके चित्र पर पुष्प् अर्पित कर सपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी। कार्यकर्ताओं से संगठित होकर न्याय के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया गया। जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि सपा से सांसद बन शोषितों, वंचितों व पिछड़ों खासकर महिलाओं के हक के लिए सड़क से लेकर संसद तक वीरांगना फूलन ने लड़ाई लड़ने का काम किया। फूलन देवी का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, कार्यकर्ता उनके न्याय के लिए सदैव लड़ाई लड़ते रहेंगे। जातिवादी पुरुष प्रधान समाज से अन्याय अत्याचार को उखाड़ फेंकने को वीरांगना फूलन देवी ने डटकर सामना किया।
पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह यादव ने कहा कि गरीबी से निकलकर मुकाम हासिल करने वाली फूलन देवी को सपा ने सम्मान दिया। जिससे वह दलितों, गरीबों की आवाज बन गई। इस दौरान रामगोपाल बिंद, आदर्श यादव, संजय यादव, सत्यप्रकाश यादव, राममिलन यादव, रामजी बिंद, राजकुमार यादव, कौशिक कन्नौजिया, दीपक मौर्या, परवीन बानो समेत अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / बृजनंदन यादव