एक अप्रैल से धरना, प्रदर्शन के लिए लेनी होगी आनलाइन अनुमति
लखनऊ, 27 मार्च(हि.स.)। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की वेबसाइट पर एक अप्रैल से धरना, प्रदर्शन, धार्मिक कार्यक्रम, मैराथन दौड़ के लिए आवेदन कर अनुमति लेनी होगी। 31 मार्च के बाद आफलाइन आवेदन किसी भी थाना या पुलिस चौकी पर स्वीकार नहीं किया जायेगा।
धरना, प्रदर्शन, धार्मिक आयोजनों को करने के लिए पहले पुलिस चौकी से लेकर पुलिस उपायुक्त कार्यालय तक अनुमति लेनी पड़ती थी। इसमें कई दिन लग जाते थे, अभी यह व्यवस्था आनलाइन होने से एक ही दिन में अनुमति दी जायेगी। वेबसाइट की नागरिक सेवाएं कॉलम में जा कर सिर्फ क्लिक करना होगा। इसके तुरंत बाद कुछ बिन्दु सामने आ जायेंगे। अनुमति संबंधित बिन्दु को क्लिक कर आसानी से अपना आवेदन किया जा सकेगा।
आवेदन करने में कोई कठनाई आने पर लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की ओर से जारी किये गये नम्बरों 7309979797, 9454405396, 8887979187 पर वार्ता की जा सकेगी। इस व्यवस्था को लागू करने से पहले दो से तीन बार वेबसाइट पर इसकी जांच की जा चुकी है।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद/दिलीप