फ्रांस के प्रो. सर्ज मिगनारी ने मेडिसिनल केमिस्ट्री पर दिया व्याख्यान

 


लखनऊ, 04 मार्च (हि.स.)। लखनऊ विश्वविद्यालय के भेषजिक विज्ञान संस्थान (इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज) में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मेडिसिनल केमिस्ट्री कार्यशाला में फ्रांस के प्रोफेसर एवं वैज्ञानिक प्रो० सर्ज मिगनानी ने फार्मेसी के छात्रों को मेडिसिनल केमिस्ट्री के आधारभूत और उसके क्रियान्वयन पर व्याख्यान दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को उसकी उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया।

यह कार्यशाला दो दिवसीय प्रारूप में आयोजित की जा रही है। इसमें विशेष अतिथि के रूप में प्रो० शैलेन्द्र सक्सेना, विभागाध्यक्ष, सेंटर फॉर एडवांस रिसर्च, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ ने अपने विचार वयक्त किया। उन्होंने जापानी इंसेफ्लाइटिस एवं दुर्लभ बिमारियों के शोध के लिए प्रेरित किया पर जोर दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ० आर० पी० त्रिपाठी, पूर्व वैज्ञानिक, सी० डी० आर० आई० लखनऊ के द्वारा की गयी। अतिथि का स्वागत प्रो० पुष्पेंद्र कुमार त्रिपाठी, निदेशक, भेषजिक विज्ञान संस्थान द्वारा किया गया। इस कार्यशाला में 215 छात्रों एवं संस्थान के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/बृजनंदन