हमारी धरोहर है आजादी, बचाए रखना हमारा कर्तव्य : डॉ. योगेन्द्र पाण्डेय
कानपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। अंग्रेजों को देश से बाहर करने में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। यह आजादी हमें ऐसे नहीं मिली इसके पीछे हजारों शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों ने कठिन संघर्ष किया है। ऐसे में अपनी धरोहर आजादी को बचाए रखना हमारा कर्तव्य है । देश की आजादी में अहम भूमिका अदा करने वाले नायकों के विषय में आगामी पीढ़ियों को अवगत कराते रहें। यह बातें सोमवार को सीएसजेएमयू के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में छात्रों द्वारा आयोजित आजादी थीम पर स्वचरित कविता पाठ और भाषण प्रतियोगिता में विभागाध्यक्ष डॉ. योगेन्द्र पाण्डेय ने कही।
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में स्वाधीनता दिवस सप्ताह के मौके पर स्वरचित काव्य पाठ और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभाग के अध्यक्ष डॉ योगेंद्र पाण्डेय, डॉ रश्मि गौतम, डॉ विशाल शर्मा, डॉ दिवाकर अवस्थी ने इसका उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में विभाग के सभी छात्रों ने उत्साह के साथ सहभाग किया। छात्रों ने आजादी के आंदोलन से लेकर वर्तमान दौर में उसकी प्रासंगिकता पर अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में विभाग के अध्यक्ष डॉ योगेंद्र पाण्डेय ने कहा कि आजादी हमारी धरोहर है। इसे बचाए रखना हमारा कर्तव्य है। डॉ रश्मि गौतम ने छात्रों से अपने अंदर सेवा भाव जगाने का आह्वान किया।
डॉ विशाल शर्मा ने कहा कि देश के प्रति हम हमारे कर्तव्यों को ठीक से पूरा करें यही सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के निर्णायक डॉ ओमशंकर गुप्ता ने कहा कि इतिहास को याद रखना हमारी जिम्मेदारी है और उससे सबक लेकर आगे बढ़ना हमारा कर्तव्य है। कार्यक्रम के अंत में काव्य पाठ और भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। स्वरचित काव्य पाठ में छात्र औसत अली को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। दूसरे स्थान पर अनामिका तिवारी और तीसरे स्थान पर शांतनु रहे। भाषण प्रतियोगिता में सौम्या मिश्रा प्रथम, ओम सिंह द्वितीय और रिषभ तृतीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम का संचालन सौम्या मिश्रा ने और धन्यवाद ज्ञापन आयेशा अजमत ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह / बृजनंदन यादव