पालतु कुत्तों व बिल्लियों का हुआ निशुल्क टीकाकरण

 




















झांसी,18 नवंबर(हि. स.)। महारानी लक्ष्मी वाई के जन्म जयंती पर नगर निगम कार्यालय परिसर में नगर आयुक्त सत्यप्रकाश के निर्देशानुसार निशुल्क वैक्सीनेशन कैम्प (पालतू कुत्ते, बिल्ली के लिए कैम्प का आयोजन किया गया।

जिसमें कार्यदायी संस्था सिद्धांत सोशायटी फोर एनीमल केयर के डा जय हिन्द राजपूत एंव उनकी टीम द्वारा निशुल्क वैक्शीनेशन एंव टीकाकरण किया गया। साथ ही नगर निगम के पशु कल्याण अधिकारी डा राघवेन्द्र सिंह की देखरेख में पालतु कुत्तों एवं बिल्लियों के रजिस्ट्रेशन करवाये गयें। इस प्रकार महारानी लक्ष्मी वाई के जन्म जयंती पर आज 93 पालतु कुत्तों व बिल्लियों को निशुल्क वैक्सीनेशन टीकाकरण कार्य एवं 60 कुत्तों-बिल्लियों के रजिस्ट्रेशन कराये गयें।

इस मौके पर अपर नगर आयुक्त, डा राघवेन्द्र सिंह पशु कल्याण अधिकारी, डा जय हिन्द राजपूत एवं उनकी टीम के अलावा नगर निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं पार्षदगण मौके पर उपस्थित रहें।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/मोहित