कैंसर से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं : डॉ. अर्पित बंसल

 




प्रयागराज, 25 सितम्बर (हि.स.)। सर्वाइकल कैंसर यौन जनित रोग है तथा यह महिलाओं और पुरुषों दोनों में ही हो सकता है। आज के समय में जांच और इलाज की अत्याधुनिक तकनीकें उपलब्ध है। ऐसे में कैंसर से किसी को डरने की आवश्यकता नहीं है। बल्कि शुरू से ही जागरूकता की आवश्यकता है।

उक्त विचार जीवन ज्योति अस्पताल के निदेशक एवं जाने-माने सर्जन डॉ अर्पित बंसल ने झूंसी स्थित एक कॉलेज में निःशुल्क चिकित्सा शिविर और सर्वाइकल कैंसर सहित अन्य बीमारियों के प्रति छात्रों में जागरूकता पैदा करने के लिए व्याख्यान के दौरान व्यक्त किया।

बुधवार को रोटरी इलाहाबाद मिड टाउन एवं जीवन ज्योति अस्पताल के सहयोग से आयोजित शिविर में 800 विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गई। डॉ बंसल ने कहा कि कैंसर के प्रति शुरू से ही बच्चों में जागरूकता के साथ-साथ वैक्सीनेशन की आवश्यकता है। उन्होंने कैंसर के लिए आज संयमित खान-पान नशे की आदत तथा प्रदूषण सहित जेनेटिक कर्म को जिम्मेदार बताया। कहा कि पोषक आहार और पाचन पर विशेष तौर पर ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्यास लगने पर ही पानी नहींं पीना चाहिए, बल्कि आवश्यकतानुसार समय-समय पर हमेशा पानी पीते रहना चाहिए। इससे शरीर के बहुत सारे विकारों को दूर किया जा सकता है।

इस अवसर पर डॉ बंसल ने विद्यार्थियों को ब्लू मन और रेड मन के विषय में बताया और कहा कि 24 घंटे में कम से कम 10 मिनट प्रत्येक व्यक्ति को अच्छे ख्याल में डूबना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को संतुलित जीवन जीने की सीख देते हुए कहा कि पर्यावरण के साथ संतुलन बनाकर रहना बहुत जरूरी है।

रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन की अध्यक्ष राधा सक्सेना ने छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया तथा क्लब की ओर से विद्यालय को सेनेटरी वेंडिंग मशीन प्रदान किया। गवर्नर प्रतिनिधि पंकज जैन ने कहा कि विद्यालय में अध्यनरत छात्राओं को रोटरी क्लब से की ओर से सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए निःशुल्क वैक्सीन लगाई जाएगी। प्रबंधक नीरज मेहरोत्रा ने बच्चों से कहा कि वह सदैव जागरूक बने रहे, जिससे कि बीमारियों से बचाव हो सके। कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन लाला मनमोहन दास इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ निरंजन कुमार सिंह ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र