दुबई भ्रमण कर लौटे एफपीओ ने सुनाएं वहां के खेती किसानी के अनुभव

 


-मंडलायुक्त ने एपीडा के क्षमता निर्माण कार्यक्रम में लिया भाग

वाराणसी,05 मार्च(हि.स.)। कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण(एपीडा) के क्षमता निर्माण कार्यक्रम में मंगलवार को कमिश्नर कौशल राज शर्मा भी शामिल हुए। कमिश्नरी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कमिश्नर के मौजूदगी में दुबई भ्रमण कर लौटे 45 एफपीओ की टीम ने अपने अनुभव भी साझा किए। टीम ने बताया कि दुबई के अनुभव को यहां के किसानों को बताया कर उन्हें भी अधिक उत्पादन के लिए प्रेरित किया जाएगा। एपीडा चेयरमैन अभिषेक देव ने बताया कि वर्तमान में वाराणसी परिक्षेत्र से लगभग 700 मीट्रिक टन से ऊपर सब्जियों का निर्यात हो चुका है, जिसे हमें और आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। कृषि उत्पादों को अंतर्राष्ट्रीय बाजार के हिसाब से तैयार करते हुए उनको निर्यात के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। वर्तमान में महाराष्ट्र, गुजरात के बाद उत्तर प्रदेश अपना स्थान कृषि निर्यात/सब्जियों के निर्यात में रखता है। कमिश्नर ने एपीडा क्षेत्रीय कार्यालय के कार्यों पर प्रसन्नता जताई । 137 टन से 700 टन के वर्तमान निर्यात के आंकड़ों को छूने पर बधाई भी दी। कमिश्नर ने कहा कि भविष्य में निर्यात बढ़ाने को डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर तथा एयरपोर्ट पर भी सुविधाओं को बढ़ाया गया है। हम विविध फसली देश हैं । हम और आगे जा सकते हैं। केवल हमें उस दिशा में लगातार कार्य करने की आवश्यकता है। उत्पादन अधिक होने पर खरीददार खुद ही चल कर आता है। निर्यात की गुणवत्ता को लगातार बनाये रखें। उन्होंने ऑर्गेनिक खेती को लगातार बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया और दीर्घकालिक लाभ को रेखांकित किया कि किस प्रकार हम शुरुआत के कम लाभांश को भविष्य में बड़े लाभांश में परिवर्तित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अमूल प्लांट चालू होने से भी ऑर्गेनिक खेती को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय धान रिसर्च इंस्टीट्यूट की शाखा मनीला के बाद बनारस में स्थित है, जो हमारे लिए गर्व की बात है । किसान उसका उचित लाभ लें। मंडलायुक्त ने पिकान इंटरनेशनल तथा बनारस ऑर्गेनो एफपीओ की ओर से पहली बार बनारस से यूएई के लिए निर्यात को तैयार हल्दी व मिक्स्ड फ्रूट की गाड़ी की गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में अलीगढ़, गाजीपुर, चंदौली से आये विभिन्न एफपीओ के सदस्यों ने मंडलायुक्त को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम