सीएसजेएमयू के चार छात्रों का प्रदेश बास्केटबॉल प्रतियोगिता में हुआ चयन, कुलपति ने दी बधाई

 


कानपुर, 22 जनवरी (हि.स.)। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के बीपीएस के छात्र अमित,शौर्य, धनंजय ,यशजीत का चयन प्रदेश स्तरीय समन्वय सीनियर पुरुष बास्केटबाल प्रतियोगिता के लिए कानपुर टीम में हुआ है। यह प्रतियोगिता 23 से 26 जनवरी गोरखपुर में आयोजित होनी है। यह जानकारी बुधवार को क्रीड़ा सचिव डॉ प्रभाकर पाण्डेय ने दी।

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं व बधाई दी और अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि छात्रों की मेहनत और समर्पण को अच्छे खिलाड़ी के रूप में विकसित करेंगे। साथ ही बास्केटबॉल के कोच शोभित दीक्षित ने भी सभी चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में खेलाें के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे बराबर यहां के छात्र किसी न किसी प्रतियाेगिता में विश्वविद्यालय व कानपुर का नाम राेशन कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Md. Mahmad