28वीं सीनियर महिला नेशनल फुटबाल चैंपियनशिप में चार राज्यों की टीमें दिखाएंगी दमखम
गाजियाबाद,23 नवम्बर(हि.स.)। 28वीं सीनियर वूमन नेशनल फुटबाल चैंपियनशिप का आयोजन जिले के महामाया स्टेडियम में चार नवम्बर से तीन दिसम्बर तक किया जाएगा। उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में चार टीमें अपना दम दिखाएंगी।
मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अभिनव गोपाल ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता में बताया कि राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता गाजियाबाद में पहली बार हो रही है। प्रतियोगिता में चार राज्यों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन टीमों में यूपी के अलावा मणिपुर, राजस्थान और छत्तीसगढ़ शामिल हैं।
यूपी फुटबाल संघ के सचिव मोहम्मद शाहिद ने बताया कि प्रतियोगिता फुटबाल की देश की सबसे बड़ी प्रतियोगिताओं में से एक है। ऐसे में नई प्रतिभाओं को मौका मिलेगा। प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन 24 नवंबर की सुबह किया जाएगा। इसमें राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, डीएम राकेश कुमार सिंह और यूपी फुटबाल संघ के अध्यक्ष अरविंद मेनन मौजूद रहेंगे।
पहला मैच यूपी और छत्तीसगढ़ के बीच शुक्रवार को खेला जाएगा। गाजियाबाद फुटबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रणव कुमार ने बताया कि गाजियाबाद में इस प्रकार की प्रतियोगिता होने से यहां महिलाओं, बच्चों और युवाओं का रुझान फुटबाल की ओर बढ़ेगा।
गाजियाबाद फुटबाल एसोसिएशन के सचिव हेमंत पंवार ने कहा कि यूपी की टीम हाल ही में भुवनेश्वर में बीसी राय जूनियर नेशनल चेम्पियनशिप की विजेता रही है। ऐसे में उनसे काफी उम्मीदें हैं। ऐसे में युवाओं और महिला खिलाडियों से अपील है कि वे टीमों का उत्साह बढ़ाने महामाया स्टेडियम जरूर पहुंचें। प्रेस वार्ता के दौरान अमित रावत, अंकुश बिश्नोई व ए रिजवी, जिला उप क्रीड़ा अधिकारी पूनम विश्नोई, पवन त्यागी, निखिल कुमार, कुबेर बिष्ट, दीपिका गर्ग, डीके सिंह व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली
/बृजनंदन