उप्र में चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला

 


लखनऊ,28 जून(हि.स.)। उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के तबादले हो रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं।

तबादलों के क्रम में आईपीएस विकास कुमार को बलरामपुर का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। आलोक प्रियदर्शी को फ़र्रुख़ाबाद जिले की कमान सौंपी गयी है। उत्तर प्रदेश एटीएस में तैनात बृजेश सिंह को बदायू जिले का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है। वहीं, केशव कुमार को प्रतीक्षारत सूची में भेजा गया है।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार सुबह के वक्त शासन ने दो जिलों के जिलाधिकारी बदले थे। सिद्धार्थनगर के डीएम पवन अग्रवाल को बलरामपुर और चिकित्सा एवम स्वास्थ्य सेवा निदेशक राजागणपति आर को सिद्धार्थ नगर नया डीएम बनाया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/सियाराम