मुंबई की नरगिस समेत चार की मुरादाबाद में एक सड़क दुर्घटना में मौत

 


मुरादाबाद, 05 नवम्बर (हि.स.)। कुंदरकी थानाक्षेत्र में बिस्कुट फैक्टरी एरिया के पास अज्ञात वाहन ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार तीन महिलाओं सहित चार लोगों ने दम तोड़ दिया है।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, कुंदरकी में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए मुंबई निवासी इकराम की पत्नी नरगिस (48) अपनी बेटी अलफिया और उनकी भांजी सिमरन (20) बहनोई शंभू कार से आ रहे थे। कार शंभू चला रहे थे। दिल्ली से आने के दौरान देर रात कुंदरकी के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने उनकी कार में टक्कर मार दी। हादसे में सभी लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने चारों की मौत की जानकारी मिलने पर परिजनों में देते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की है।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/दीपक/दिलीप