सड़क हादसों के नाम रहा शुक्रवार ,जीजा साले समेत चार की मौत
सीतापुर, 02 जनवरी (हि.स.)। शुक्रवार का दिन जनपद के लिए बेहद दर्दनाक साबित हुआ। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए भीषण सड़क हादसों में जहां चार लोगों की जान चली गई, वहीं भाई-बहन सहित कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के मिश्रिख-सिधौली मार्ग पर शुक्रवार शाम रूपपुर पुलिया के पास बाइक सवार जीजा-साले रामसेवक (19) निवासी मोहम्मदनगर और विपिन (18) निवासी हाजीपुर की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई। दोनों किसी निजी काम से हाजीपुर जा रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सड़क पर दूर जा गिरे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें सीएचसी मिश्रिख पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे फरार वाहन चालक की तलाश कर रही है।
दूसरी घटना बहराइच मार्ग पर शिवपुरी पेट्रोल पम्प के पास हुई, जहां गायत्री वर्मा (34) अपने पति संदीप वर्मा के साथ ससुराल बिसवा खुर्द से घर लौट रही थीं। पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन से बचने के प्रयास में संतुलन बिगड़ने से वह सड़क पर गिर पड़ीं और गंभीर रूप से घायल हो गईं। सीएचसी रेउसा में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कोतवाली देहात क्षेत्र के नरही रामपुर गांव के बाहर गन्ना तौलकर लौट रहे किसान मनोज की ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। ट्रैक्टर के नीचे दबने से किसान की मौके पर ही मौत हो गई। कोतवाली देहात प्रभारी अमर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
वहीं थाना इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्र के रन्नुपुर गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार भाई-बहन मंजीत और अपर्णा को टक्कर मार दी। दोनों किसी परिजन के अंतिम संस्कार में जा रहे थे। जिला अस्पताल से उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस सभी मामलों में जांच कर रही है और अज्ञात वाहनों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma