पूर्व विधायक जगरनाथ चौधरी का लम्बी बीमारी के बाद निधन

 




जौनपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। यूपी के जौनपुर में केराकत कोतवाली थाना अंतर्गत पराऊगंज क्षेत्र से पूर्व केराकत विधायक जगरनाथ चौधरी का शुक्रवार को लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया। उन्होंने 1993 में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर केराकत विधानसभा की सुरक्षित सीट से चुनाव जीता था।

जगरनाथ चौधरी का राजनीतिक सफर एक साइकिल पंचर की दुकान से शुरू होकर विधानसभा तक पहुंचा था। उनके बड़े भाई ने बताया कि वह साइकिल की दुकान चलाते हुए राजनीति में सक्रिय रहे। बहुजन समाज पार्टी ने उन्हें टिकट दिया और जनता के आशीर्वाद से वे विधायक चुने गए।विधायक के रूप में उन्होंने 16 महीने तक क्षेत्र की सेवा की। मौजूदा समय में भी वे पूर्व विधायक के तौर पर क्षेत्र के लोगों के सुख-दु:ख में शामिल रहते थे।

उनके निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र के लोगों ने उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। वहीं प्रशासन की तरफ से केराकत तहसीलदार अजीत कुमार, क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार रजक और थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह सहित जलालपुर थाने से राजकुमार तिवारी व अन्य पुलिसकर्मियों ने पूर्व विधायक जगरनाथ चौधरी को गार्ड ऑफ ऑनर देकर राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की। तदोपरान्त इनका अंतिम संस्कार केराकत तहसील स्थित घाट पर किया जाएगा।

इस अवसर पर विजय दत्त मौर्य, जिला पंचायत सदस्य राजमन राम, देवेंद्र कुमार, जितेंद्र गुप्ता, सुशील कुमार, विजय सरोज समेत सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव