राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार ने शिष्टाचार भेंट की

 




लखनऊ, 24 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से बुधवार को लखनऊ राजभवन में उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने शिष्टाचार भेंट की।

प्रशांत कुमार को हाल ही में प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति तीन साल के लिए की गई है और उनका मुख्य उद्देश्य शिक्षक भर्तियों में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा