बसपा छोड़ पूर्व सांसद फजलुर्रहमान समर्थकों संग सपा में शामिल, अखिलेश यादव ने दी बधाई
लखनऊ, 04 जुलाई (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता एवं लोकसभा सहारनपुर के पूर्व सांसद हाजी फजलुर्रहमान अपने सैकड़ों साथियों के साथ समाजवादी पार्टी (सपा) में गुरुवार को शामिल हुए। पार्टी मुख्यालय में उन्हें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सदस्यता देते हुए बधाई दी।
इस मौके पर अखिलेश ने कहा कि फजलुर्रहमान और उनके साथ आए साथियों के आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि 2019 लोकसभा गठबंधन में हम अगर सबसे पहले किसी के लिए वोट मांगने गए थे तो वो फजलुर्रहमान के लिए गए थे। चुनाव में अपील की गई थी इन्हें जिताने के लिए और उन्हें बड़ी जीत दिलाई गई। मुझे खुशी है कि वो आज हमारे साथ आ रहे हैं, इससे न केवल पार्टी को ताकत मिलेगी बल्कि हमारे विजन और पार्टी के काम को आगे ले जाने में मदद होगी।
इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर विकास को लेकर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि इनको पश्चिम से लखनऊ आने में समय लगा होगा। अगर समाजवादी सरकार होती तो इतनी अच्छी सड़क होती की आप चार-पांच घंटे में लखनऊ पहुंच जाते।
बसपा के ये नेतागण सपा में हुए शामिल
हाजी फजलुर्रहमान के साथ आज बड़ी संख्या में बसपा के तमाम चेयरमैन नगर पंचायत, पूर्व सांसदों के कई साथी, जिलाध्यक्ष, पूर्व मेयर प्रत्याशी, पूर्व ब्लाक प्रमुख, सदस्य जिला पंचायत, पार्षद नगर निगम, व्यापारी नेता, प्रधान पूर्व सभासद आदि समाजवादी पार्टी में शामिल हुए।
समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले प्रमुख बसपा नेताओं में चौधरी विनोद पंवार पश्चिम उ0प्र0 प्रभारी भाईचारा कमेटी बसपा, शराफत खान चेयरमैन तीतरों नगर पंचायत, हाजी तस्लीम कमाल डायरेक्टर ए.एल.एम इंडस्ट्रीज, शकील अहमद खान चेयरमैन जलालाबाद, चौधरी अनुज गुर्जर जिलाध्यक्ष प्रधान संगठन, अकबर कुरैशी पूर्व चेयरमैन नगर पंचायत सुल्तानपुर, अबूबकर चौधरी पूर्व कोऑर्डिनेटर बसपा, नरेन्द्र खोटीयान सदस्य रेलवे बोर्ड मुरादाबाद मंडल, मुन्नू खान पूर्व सांसद प्रतिनिधि आदि साइकिल पर सवार हो गए।
इस अवसर पर विधानसभा में प्रतिपक्ष के पूर्व नेता राम गोविन्द चौधरी, राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल सहित नीरज मौर्य, रूचिवीरा, सभी सांसद, आशु मलिक, उमर अली खान, विधायकगण, शाहनवाज खान एमएलसी तथा माविया अली पूर्व विधायक, राहुल भारती राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ, जसवीर बाल्मीकि, फैजल सलमानी, चौधरी अब्दुल वाहिद जिलाध्यक्ष सहारनपुर, नवाब अंसारी महानगर अध्यक्ष भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान सामचार/मोहित/राजेश