दाे दिन के अंतराल में वन विभाग ने एक और गुलदार का किया रेस्क्यू

 






बिजनौर, 05 मई ( हि.स.) । दो दिन के अन्तराल में वन विभाग बिजनौर को दो गुलदार पकड़ने में सफलता मिली है ।वन विभाग को समय करीब 8 बजे प्रातः सूचना प्राप्त हुई कि बिजनौर सामाजिक वानिकी प्रभाग की नजीबाबाद रेंज के अंतर्गत ग्राम चन्दौक के अंतर्गत आबादी क्षेत्र से लगे तालाब में एक गुलदार है। इसके बाद वन विभाग नजीबाबाद ने सूचना के आधार पर रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजकर जाँच कराई गयीं, जिसमें गुलदार होने की पुस्टि हुई है । मौके वन विभाग की रेस्क्यू टीम द्वारा आबादी क्षेत्र को जाल से घेरकर,वन्य जीव एवं मानव के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है जिसमें पुलिस बल एवं वन विभाग की टीम संयुक्त अभियान में लगी हुई है ।

इसके साथ करीब प्रातः 10.30 बजे अन्य घटनाक्रम में बिजनौर सामाजिक वानिकी के चांदपुर रेंज के अंतर्गत गांव बून्दकी कलां में एक गुलदार के गांव में बने मंदिर में घुस जाने की शिकायत सपा विधायक स्वामी ओमवेश के प्रतिनिधि द्वारा दी गयीं। सूचना के आधार पर चांदपुर रेंज के रेस्क्यू दल को मौके पर भेजा गया, जहाँ से ग्रामीणों द्वारा घेरे गये गुलदार शावक को सुरक्षित रेस्क्यू कर चांदपुर रेंज कार्यालय लाया गया है, उक्त रेस्क्यू गुलदार शावक की उम्र लगभग 6 माह के आस पास बताईं गईं है, जिसके स्वस्थ्य परीक्षण की कार्यवाही की जा रही है ।

गौरतलब है कि दो दिन के अन्दर ही वन विभाग द्वारा ये दूसरा गुलदार रेस्क्यू किया गया है वही नजीबाबाद वन रेंज में टीम जाल लगाकर घेराबंदी में लगी है ।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेन्द्र/बृजनंदन