जरुरतमंदों की सहायता के लिए लगता है चिकित्सा शिविर — ईदगाह इमाम
लखनऊ, 06 अक्टूबर(हि.स.)। लखनऊ में इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया, मेदांता अस्पताल एवं काइंड हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को दारुल उलूम फिरंगी महल ईदगाह में मासिक नि:शुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ। इस अवसर पर ईदगाह के इमाम एवं काजी शहर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि जरूरतमंदों और गरीबों की सहायता करना इस्लाम की शिक्षा है। इस कारण चिकित्सा कैम्प लगाते है। समाज सेवा जैसे नेक काम को करते रहना ही चाहिए।
मौलाना फिरंगी महली ने कहा कि निशुल्क चिकित्सा कैंप का आरंभ मौलाना अबू तय्यब अहमद मियां फिरंगी महली की सरपरस्ती में सन् 2000 में हुआ था। आज यहां 181 वें कैम्प का आयोजन हुआ था। हर महीने के पहली इतवार को यह कैम्प लगता है। इस कैम्प में जरुरतमंद व मरीज का ध्यान रखा जाता है। बिना किसी धार्मिक भेदभाव के हजारों लोग कैम्प में अपना उपचार कराते हैं। यहां निशुल्क चश्मा भी दिया जाता है। साथ ही ब्लड प्रेशर, शुगर, थायराइड, स्त्री रोग संबंधित जांच और दवाएं निशुल्क दी जाती हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र