लखनऊ में विकास की दौड़ जारी रखने के लिए राजनाथ सिंह को जिताएं : नीरज

 


लखनऊ, 25 अप्रैल(हि.स.)। लखनऊ लोकसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के दिन-रात प्रचार में जुटे भाजपा नेता नीरज सिंह ने कहा कि लखनऊ में विकास की दौड़ जारी रखने के लिए भाजपा उम्मीदवार एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को रिकार्ड मतों से जिताएं।

बशीरातगंज गणेशगंज वार्ड के पार्षद गिरीश गुप्ता की ओर से आयोजित सराय फाटक चौराहे के नुक्कड़ सभा में पहुंचे नीरज सिंह ने कहा कि पिछले पांच वर्षो में लखनऊ में जो विकास कार्य हुए, इस विकास की दौड़ को और बढ़ाना है। ब्रह्मोश मिसाईल के निर्माण संयंत्र, सुगम अवागमन के लिए पुल का निर्माण, युवाओं को रोजगार,महिलाओं को गैस सिलेंडर एवं गरीब परिवार को मुफ्त राशन समेत कई योजनाओं को लाभ मिला है।

उन्होंने कहा कि मतदान दिवस पर घर-घर से मतदाताओं को निकालने के लिए एक-एक कार्यकर्ता लग गये हैं। कार्यकर्ताओं में जोश है और प्रत्येक बूथ जीतने की हमारी तैयारी है। बूथ जीतकर ही चुनाव हम जीतेंगे। जनता का आशीर्वाद हमें पांच वर्षो तक मिला है और चुनाव में भी निश्चित ही मिलने जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/राजेश