अपना दल के जन स्वाभिमान कार्यक्रम में हिस्सा लेने लखनऊ पहुंचे कार्यकर्ता

 


लखनऊ, 01 जुलाई (हि.स.)। अपना दल (एस) की ओर से लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान परिसर में मंगलवार को जन स्वाभिमान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में भाग लेने के लिए हर जनपद से अपना दल(एस) कार्यकर्ताओं का लखनऊ पहुंच रहे हैं।

अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती पर प्रत्येक वर्ष जन स्वाभिमान दिवस आयोजित होता है। इस वर्ष भी केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व में वृहद कार्यक्रम लखनऊ में आयोजित किया गया है।

अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के आह्वान पर प्रदेश के हर जनपद से पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं का कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आने का सिलसिला शुरु हो गया। गोरखपुर से लखनऊ आये श्याम पटेल ने कहा कि हमारे नेता डॉ सोनेलाल की जयन्ती मनाने के लिए हर वर्ष जुटान होता है।

उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ वह लखनऊ आये हैं और मंगलवार को जन स्वाभिमान दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लेकर ही अपने साथियों के साथ वापस जायेंगे। यह कार्यक्रम का इंतजार उन्हें पूरे वर्ष रहता है।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/राजेश