ट्रक और मिनी बस की टक्कर में दो की मौत, 17 घायल
झांसी, 25 दिसम्बर (हि.स.)। नवाबाद थाना क्षेत्र में 25 दिसम्बर की सुबह घने कोहरे के बीच कानपुर - झांसी हाईवे पर मेडिकल बाईपास पर बागेश्वर धाम से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस रुके ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में मिनी बस क्षतिग्रस्त हो गई। दो लोगों की मौत हो गयी और अन्य 17 यात्री घायल हो गये।
पुलिस अधीक्षक -नगर (एसपी सिटी) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि हादसा मेडिकल बाईपास पर हुआ। सुबह बाईपास पर कोहरा था और ट्रक के पीछे ट्रैवलर चल रही थी। ट्रक ने अचानक ब्रेक लगाये और पीछे चल रही ट्रैवलर चालक ने बचने का प्रयास किया लेकिन सफल न हो सका और ट्रैवलर का अगला हिस्सा ट्रक से भिड़ गया।
इस हादसे में बस में सवार दो लोगों की मौत हो गयी और लगभग 17 लोग घायल हो गये। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सभी घायलों का इलाज चल रहा है और घायलों की स्थिति स्थिर बनी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/दिलीप