उप्र में कोहरा और धुंध रहेगा बरकरार, पश्चिमी हवाओं से गिरेगा पारा
कानपुर, 27 दिसम्बर (हि.स.)। बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवात से उत्तर प्रदेश में नमी बनी हुई है जिससे कोहरा और धुंध आगामी दो दिनों तक बरकरार रहेगा। इससे सुबह और शाम दृश्यता कम रहेगी और वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। अगर कानपुर की बात करें तो आज सुबह पांच बजे 700 मीटर ही दृश्यता रही। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी हवाओं के चलने से दिन में पारा गिरेगा और सर्दी बढ़ेगी।
चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने बुधवार को बताया कि बांग्लादेश और आसपास के इलाकों पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी ईरान और उससे सटे अफगानिस्तान के हिस्सों पर है। इससे उत्तर प्रदेश के गंगा के मैदानी इलाकों समेत अधिकांश जनपदों में पर्याप्त नमी बनी हुई है और धुंध व कोहरा सुबह शाम भीषण रुप ले रहा है। विश्वविद्यालय के वेधशाला के अनुसार आज कानपुर में सुबह पांच बजे दृश्यता 700 मीटर तक पहुंच गई थी जिससे सामने कोई भी चीज नहीं दिख रही थी। ऐसे में सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई। अभी आगामी दो दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा और दिन में धूप निकलने से ही धुंध व कोहरा छटेगा। यही नहीं उत्तरी पश्चिमी हवाओं के चलने से सर्द हवाएं उत्तर प्रदेश में आ रही हैं जिससे तापमान में गिरावट होगी और सर्दी में बढ़ोत्तरी होगी।
डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 20.8 और न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 97 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 76 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशाएं उत्तर पश्चिम रहीं जिनकी औसत गति 1.3 किमी प्रति घंटा रही। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले पांच दिनों में आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने के आसार हैं। बारिश की कोई संभावना नहीं है तथा प्रातःकाल एवं रात्रि के समय ठण्ड/धुंध एवं घने कोहरा छाये रहने के आसार है। हालांकि सुबह 10 बजे के बाद हवाओं की गति बढ़ने से कम होने की संभावना है।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/पदुम नारायण